
पंचायतों में करीब 45 हजार वार्ड-पंचों के पद बढ़ेंगे, जनवरी में पंचायतीराज संस्थाओं का बदलेगा नक्शा, जानें- कुले कितने पदों पर होंगे चुनाव




पंचायतों में करीब 45 हजार वार्ड-पंचों के पद बढ़ेंगे, जनवरी में पंचायतीराज संस्थाओं का बदलेगा नक्शा, जानें- कुले कितने पदों पर होंगे चुनाव
जयपुर। राजस्थान में नए साल के पहले सप्ताह तक पंचायतीराज संस्थाओं के वार्डों का नक्शा बदल जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के वार्ड नए सिरे से बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 45,000 से ज्यादा नए वार्ड बनेंगे, जबकि पंचायत समितियों में भी करीब 1,000 वार्डों की संख्या बढ़ेगी। इस बार पंचायत चुनावों में 45 हजार से ज्यादा नए वार्ड पंच चुने जाएंगे।
पंचायतीराज विभाग ने सभी कलेक्टरों को सर्कुलर भेजकर अगले 2 सप्ताह में वार्डों के पुनर्गठन का काम पूरा करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में 3,441 नई ग्राम पंचायतें बनी हैं, जिससे अब 14,635 ग्राम पंचायतें हो चुकी हैं।
इसके साथ ही 85 नई पंचायत समितियां और 8 नई जिला परिषद भी बनी हैं, जिससे अब 450 पंचायत समितियां और 41 जिला परिषद हो गई हैं।
इन सभी में भी वार्डों की संख्या बढ़ेगी। पंचायतों के वार्डों के पुनर्गठन (डिलिमिटेशन) की अधिसूचना एसडीएम जारी करेंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समितियों के वार्डों के पुनर्गठन की अधिसूचना कलेक्टर जारी करेंगे।




