Gold Silver

राजस्थान में फिर बढ़ा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ,मिले 158 नए संक्रमित मरीज

जयपुर। प्रदेशभर में शनिवार सुबह एक बार फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला। आज सुबह आई रिपोर्ट में 158 नए संक्रमित मरीज मिले । नए संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक धौलपुर में 40, जयपुर 36, भरतपुर 34, झालावाड़ 12, सिरोही 11, करौली 10, राजसमंद 8, बीकानेर 3, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। इन जिलों में मिले नए पॉजिटिव मरीजों के अलावा एक अन्य राज्य का संक्रमित मरीज भी मिला। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14314 हो गई वहीं 333 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । आज मिले संक्रमित मरीजों में 7 प्रवासी शामिल है । प्रदेश में प्रवासी संक्रमितों मरीजों की संख्या 4074 हो गई है ।
भरतपुर,धौलपुर,जयपुर में बढ़े मरीज
पिछले कुछ दिनों से भरतपुर,धौलपुर और जयपुर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है । आज सुबह भी सबसे अधिक धौलपुर में 40, जयपुर 36, भरतपुर में 34 नए मरीज मिले । नए संक्रमित मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा जयपुर में 2789,भरतपुर 1279 और धौलपुर में 290 हो गया है ।

Join Whatsapp 26