दसवीं बार बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य

दसवीं बार बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जनवरी में दस दिन ऐसे रहे, जब कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य रही है। महीने के आखिरी दिन रविवार को भी एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। इस महीने सिर्फ एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। उधर, पीबीएम के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने बताया कि एमसीएच विंग में एक रोगी भर्ती है, जिसकी हालत नियंत्रण में है। शनिवार को बीकानेर में करीब 400 लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। शेष सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले सात महीने में यह पहला अवसर है, जब महीने के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो अंकों में आई है। इससे पहले मई में 69 रोगी आए थे। 7 महीने में जनवरी में सबसे कम संक्रमित आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में यह आंकड़ा और कम हो जाएगा।
कब कितने पॉजीटिव
महीना कुल पॉजिटिव
जनवरी 2020 0
फरवरी 0
मार्च 0
अप्रैल 37
मई 69
जून 228
जुलाई 1649
अगस्त 2459
सितम्बर 2114
अक्टूबर 7223
नवम्बर 4623
दिसम्बर 593
जनवरी  63
बीकानेर में कोरोना का पहला सेंपल जनवरी 2020 में लिया गया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |