
दस दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य,पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में पिछले पंद्रह दिन की कोरोना रिपोर्ट में दस दिन ऐसे आये, जब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। यानि पॉजीटिव की संख्या शून्य रही। इन पंद्रह दिनों में औसतन एक रोगी भी नहीं आया। शनिवार को आई रिपोर्ट में भी बीकानेर से कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला, जबकि जिले में करीब चार सौ सत्तर लोगों ने आरटीपीसीआार जांच करवाई थी।जिले में कोरोना रोगियों की संख्या कम होने का सिलसिला 31 दिसम्बर से शुरू हुआ था जो जनवरी में काफी कम हुआ। अब उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में जनवरी की तुलना में भी आधे रोगी ही सामने आयेंगे। पिछले पंद्रह दिन में तेरह रोगी आने के साथ ही अगले पंद्रह दिनों में इससे भी कम रोगी आने की उम्मीद की जा रही है। जनवरी में 62 कोरोना संक्रमित आये जबकि दिसम्बर में यह संख्या 593 थी।
मृत्यु दर घटी, ठीक होने वाले बढ़े
बीकानेर में अब जांच के मुकाबले पॉजीटिव आने वाले रोगियों की संख्या 6.81 फीसदी रह गई है। वहीं बीकानेर में मृत्यु की दर घटकर 0.88 फीसदी प्रतिशत रह गई है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 99.06 फीसदी तक पहुंच गई है। बीकानेर में अभी 13 कोरोना रोगी है, जिनमें 12 घर पर ही आइसोलेट हैं और शेष एक रोगी अस्पताल में है।
पुलिसकर्मियों ने लगावाया टीका
शनिवार को पुलिसकर्मियों का टीकाकरण किया गया। जिले भर में करीब तीस स्थानों पर पुलिस के आलाधिकारियों सहित पुलिस के जवानों ने टीकाकरण करवाया। इस दौरान चिकित्सकीय टीम ने मुस्तैदी से फ्रंटीयर पुलिसकर्मियों का टीकाकरण किया। अणचाबाई डिस्पेंसरी में सी ओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा एवं सिटी कोतवाली एस एच ओ नवनीत सिंह के साथ साथ पुलिस कर्मियों ने डॉ अबरार पँवार एवँ डॉ मुकेश जनागल की उपस्थिति में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ प्राप्त की।


