Gold Silver

बीकानेर में घट रहा एक्टिव केसों का आँकड़ा, जानिए कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में आज फिर एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा घट गया है। वजह संक्रमितों की कम आवक और रिकवर होने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होना है। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सीएमएचओ डॉ बी. एल. मीणा ने बताया कि आज शाम को 84 और पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इस प्रकार आज कुल 148 मरीज आए हैं। वहीं 310 मरीजों के ठीक हो जाने से कुल एक्टिव केस घटकर 1144 तक पहुंच गए हैं।

 

*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 29-01-2022
कुल सेम्पल- 2545
पॉजिटिव- 148
रीकवर-. 310
कुल एक्टिव केस- 1144
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 36
होम क्वारेन्टइन- 1108
मृत्यु 02
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26