पीबीएम में 200 करोड़ घोटाला ! : मेडिकल रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में भी गरमाया मामला

पीबीएम में 200 करोड़ घोटाला ! : मेडिकल रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में भी गरमाया मामला

– एमओयू की शर्ते माने, वरना टेण्डर को कैन्सिल करो…
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है, जहां पैर रखो वहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है। हालात यह बने हुए है कि जहां जगह मिलती है उसी ने वहीं लूट मचा रखी है। लगातार घपले व कमीशनखौरी के मामले उजागर हो रहे है। ताजा मामला पीबीएम में 200 करोड़ घोटाले का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। आज यह मामला मेडिकल रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में भी जबरदस्त गरमाया रहा। मीटिंग में महाराजा एम.आर.आई फर्म के टेण्डर को कैन्सिल करने की मांग उठी। बैठक में महाराजा एम.आर.आई फर्म एमयोयू की शर्ते नहीं मानने की भी बात सामने आई। इस बैठक में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एच.एस. कुमार, उपप्राचार्य लियाकत अली गौरी, पीबीएम सुपरीडेंट पी.के.बैरवाल, संजय धवन, रंजन माथुर, अकाउंट ऑफिसर व कई विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

एमओयू की शर्ते माने, वरना टेण्डर को कैन्सिल करो…
महाराजा एम.आर.आई फर्म शर्तों के अनुकूल काम करें तभी टेण्डर को आगे बढ़ाया जाए अन्यथा किसी भी परिस्थिति में टेण्डर को आगे नहीं बढ़ाया जाए। यह मामला मेडिकल रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में उठा। मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्यों ने यहां तक कह दिया कि महाराजा एम.आर.आई फर्म शर्तों पर जरा भी खरा नहीं उतर पा रहा है, इसलिए टेण्डर को कैन्सिल किया जाए।

महाराजा एम.आर.आई.फर्म से मरीज सहित ईमानदार डॉक्टर्स भी परेशान
खुलासा न्यूज़ लगातार पीबीएम में 200 करोड़ घोटाले की खबरें प्रकाशित करता आ रहा है। साथ ही आरटीआई एक्टिविस्ट विजय दीक्षित भी इस मामले का भंडाफोड़ करने में लगे हुए है। दीक्षित ने बताया कि पी.बी.एम.अस्पताल जो कि बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है । यहां पर बीकानेर संभाग के मरीज ही नहीं बल्कि हरियाणा पंजाब के गंभीर मरीज भी आते है, इस कारण पी.बी.एम.परिसर में तीन एम.आर.आई मशीन की कम से कम आवश्यकता है साथ ही इस फ़र्म से पुरे संभाग के मरीज़ों सहित कुछ ईमानदार डॉक्टर्स भी परेशान है लेकिन फ़र्म के उच्च स्तरीय राजनीतिक एवं प्रशासनिक पकड़ और साँठ-गांठ के कारण समस्त शिकायतों को नजऱ अंदाज किया जाता रहा है अत: बिना इसकी जाँच किये एवं नियमों विरुद्ध यदि इसका नवीनीकरण किया गया तो बीकानेर संभाग के लोग इसके खि़लाफ़ क़ानूनी प्रक्रिया का सहारा लेंगे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |