
आखिर खुलासा की खबर का हुआ असर : शहर के बिन्नाणी चौक में जुआरियों पर पुलिस ने मारी रेड



आखिर खुलासा की खबर का हुआ असर : शहर के बिन्नाणी चौक में जुआरियों पर पुलिस ने मारी रेड
बीकानेर। बीकानेर। शहर में जुआघर बडे स्तर पर खुले हुए जहां दोपहर से लेकर आधी रात तक जुआरियों का जमावड़ा रहता है। जानकारी के अनुसार ये जुआघर शहर की छोटी छोटी गलियों में है जहां पुलिस की नजर से दूर है लेकिन थाना के कई कर्मचारियों के जुआरियों के अड्डे पता है लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। शहर के मोहता चौक, बिन्नाणी चौक, झंवरों का चौक, आचार्य का चौक, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर शीतल गेट, जस्सूसर गेट सहित ऐसे इलाके है जहां रोजाना जुआरी शाम चार बजे से सुबह की चार बजे तक जुआ खेलते है। आधी रात तक के बाद तो कई स्थानों पर जुए का अखाड़ा लगाता है। जिसमें मोहता चौक व बिन्नाणी चौक व झंवरों का चौक तो प्रमुख है। खुलासा न्यूज लगातार इसको लेकर प्रमुखता से खबर छाप रहा है कि शहर में युवा वर्ग जल्दी धनवान बनने की चक्कर में जुए की लत में जा रहा है। इस रविवार शाम को पुलिस ने शहर में जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिन्नाणी चौक में दबिश देकर 14 जनों को पकड़ा है। पकड़े गये जुआरियों से करीब पांच लाख से अधिक की राशि भी बरामद की है। जानकारी मिली है कि सीओ सिटी श्रवणदास संत की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह,कोतवाली थानाधिकारी,नयाशहर थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की गाडिय़ां बिन्नाणी चौक में पहुंची। चौक में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को देख जुआरी इधर उधर भागने लगे। पुलिस के जवान भी उनके पीछे दौड़े। फिलहाल पुलिस सभी जुआरियों को नयाशहर थाने लेकर गई है।पुलिस ने तीन दिन तक की रेकी
पुलिस को जुए की भनक लगने पर पुरी प्लानिग के तहत गुप्त तरीके से तीन दिन तक रैकी की आखिर में रविवार को सीओ सीटी श्रवणदास संत के नेतृत्व में कोतवाली, नयाशहर, व कोटगेट थानाधिकारियों व भारी पुलिस जाब्त के साथ बिन्नाणी चौक में स्थित पुरषोतम छंगाणी के घर पर रेड मारी जहां पर 14 युवक घोडी पासों पर जुआ खेल रहे थे। उनको गिरफ्तार किया है।
इनको पकड़ा
नयाशहर पुलिस ने रविवार को बिन्नाणी चौक में पुरुषोतम छंगाणी के घर पर रेड मारकर 14 जुआरियों को दबोचा जिसमें नवरतन वैद्य, जैन जवाहर विद्यापीठ के पास, बलदेव जोशी पुत्र जीवनलाल जोशी झंवरों का चौक सदाफते के पास, निर्मल सोनगरा, गिरिराज अरोड़ा, कैलाश, विमल आचार्य पुत्र मिश्रीलाल बेनीसर बारी के अंदर, श्रवण ओड, सचिन, नन्द किशोर, राजेश कुमार, अविनाश, सुशील, वकार युनूस, श्रीकांत अग्रवाल को दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 5 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किये है। सीओ सीटी ने कहा इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




