
बीकानेर से खबर- बाइक से महिला को मारी टक्कर फिर की छेड़छाड़ , थाने में सुनाया दुखड़ा




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला के साथ लज्जा भंग करने का प्रयास करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस संबंध में प्रार्थिया ने राजेश बिश्रोई और दो अन्य पर नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थिया ने बताया कि आज सुबह लगभग दस बजे के आसपास वह किसी कार्य से अपने घर लौट रही थी।
इसी दौरान आरोपियों ने जान बुझकर अपनी बाइक प्रार्थिया के बाइक से टक्करा दी। जैसे ही प्रार्थिया संभली तो आरोपियों ने लज्जा भंग करने की नियत से बाल पकड़कर खींचे और गिरा दिया। इसी दौरान जब प्रार्थिया ने आरोपियों को रोकने का प्रसास किया जो जाति सूचक गालियां देने लगे। इस दौरान आसपास खडें लोगों ने बीच-बचाव कर छुडवाया। प्रार्थिया ने घर आकर अपने परिजनों को जब आपबीती सुनाई तो 4-5 महिलाएं आरोपी के घर गई। तब आरोपी ने उस्मान के बाडें से लौहे का हथोड़ा लेकर महिलाओं के पीछे भागे। जिससे महिलाएं डर गयी और पुलिस को सूचना दी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरे लिहाज से कहा कि तुम मेरा कुछ नही बिगाड सकते हो जिसे कहना हो कह दो। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 323,341,354 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।




