
बीकानेर से खबर- किसान की दुख:द मौत



खुलासा न्यूज, बीकानेर/ जामसर। जामसर थाना क्षेत्र में स्थि एक गांव में बारानी खेत में स्प्रे का छिड़काव के दौरान किसान की स्प्रे चढ़ऩे के कारण दुखद मौत हो गई। डान्डुसर निवासी पेमाराम नाई अपने खेत में स्प्रे का छिड़काव कर रहा था उसी दौरान उसे स्प्रे चढ़ गया। परिजन उसे नजदीकी चिकित्सालय लेकर आए और यहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। पीबीएम में आज दोपहर को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे भागीरथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।




