Gold Silver

बीकानेर से खबर- फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को मारी टक्कर फिर तोड़ दिए हाथ-पैर, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को टक्कर मारकर दो जनों के हाथ-पैर तोडऩे का मामला सामने आया है। यह घटना पांचू थाना क्षेत्र के नाथुसर गांव की बताई जा रही है। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार कर रहे है।
पीडि़त रामेश्वरलाल उर्फ रामा पुत्र उग्रसेन जाट निवासी नाथुसर का आरोप है कि खैराजराम पुत्र जानूराम, गोशराम, तेजाराम, रामकिशन पुत्र खेराजराम जाट, आसुसिंह, इन्द्रसिंह राजपूत आरोपीगण एकरय होकर जान से मारने की नीयत से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। इसके पश्चात उक्त आरोपीगणों ने उसके साथ व उसके साथी राकेश कुमार के साथ मारपीट की व हाथ-पैर तोड़ दिए। इस रिपोर्ट पर पांचू पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 307, 341, 143 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26