
बीकानेर से ख़बर- डॉक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा, जानिए पूरा मामला





– जेएनवीसी पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोर घुस गए। घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखर दिया और अलमारी तोड़कर सामान चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में डॉक्टर ने जेएनवीसी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
डॉ. राम बिहारी सिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत निवासी वल्लभ नगर ने दी रिपोर्ट में बताया कि 11 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक मैं घर से बाहर बनारस एवं अम्बीकापुर गया हुआ था घर कोई नहीं था। जब वापिस घर आया तो घर का ताला एवं अलमारी टुटी हुई थी मेरा सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि बनवारीलाल को सौंपी गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |