Gold Silver

नवविवाहिता ने की आत्महत्या, आठ माह पूर्व रचाई थी मंदिर में शादी

बीकानेर ।  बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित ऊन फैक्ट्री में नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना कुछ देर पहले की है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि घटना करणी औद्योगिक क्षेत्र के पीछे स्थित अशोक चांडक की फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में हुई है। जहां 20 वर्षीय स्वीटी पासवान पंखे से फंदा लटकाकर फांसी झूल गई। उसे पीबीएम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
शर्मा के अनुसार स्वीटी का विवाह आठ पूर्व ही बिहार निवासी युवक से हुआ था। दोनों विवाह पूर्व बिहार रहते थे। बाद में बीकानेर आकर मंदिर में फेरे ले लिए। दोनों इसी क्वार्टर में एक साथ रहते थे। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Join Whatsapp 26