Gold Silver

बीकानेर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

बीकानेर। “मरू संग्राम न्यूज पोर्टल”, “माई सिटी दिल से ” न्यूज पोर्टल, “दैनिक खबरां ” ई- पेपर के माध्यम से रविवार को NIVE परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुए बीकानेर प्रेस क्लब चुनावों में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया, महासचिव विशाल स्वामी, कोषाध्यक्ष गिरिराज भादानी सहित प्रेस क्लब सदस्य मुकूंद खंडेलवाल को पुष्प माला और सोल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकार विनय थानवी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटकर बंधाई दीं। इस दौरान अन्य पत्रकार नारायण उपाध्याय, राजीव जोशी, राजेश रतन व्यास, विनय थानवी, आनंद आचार्य, रामरतन मोदी, विशाल काटिया, नितिन खत्री, मुकूंद व्यास, गणेश सेवग, मुकेश रामावत, संजय पारीक, अनिल धायल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सरजीत सिंह द्वारा किया गया।

त्रिनेत्रा परिवार ने भी किया सम्मान
बीकानेर प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारणी का बीकानेर में लगातार स्वागत और सम्मान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को त्रिनेत्र परिवार द्वारा भी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया और कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी का सम्मान किया गया। इस दौरान त्रिनेत्रा परिवार के मुकेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और बीकानेर की मीडिया है बहुत ही सहज है। सम्मान के दौरान त्रिनेत्रा परिवार के मुकेश शर्मा, भगवती प्रसाद गौड, ओमप्रकाश भांभू, डॉक्टर कुलवीर सियाग, पंकज पटपटिया, सक्षम शर्मा, अशोक कुमार और पुनीत ढाल आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26