Gold Silver

बीकानेर शहर का यह इलाका बना आशिको का अड्डा, शाम होते ही मिलने लगते है जोड़े 

शिव भादाणी
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। गंगा जुबली के नाम से विख्यता बीकानेर शहर जिसको छोटी काशी भी कहते है। लेकिन कुछ युवा वर्ग इस नाम पर दाग लगाने पर तुले हुए है। इसका जीता जागता उदाहरण है शहर की जैन स्कूल वाली नई सडक़ रात गहराते ही युवत युवतियों का जमावड़ा शुरु हो जाता है जो देर रात तक अश्लीलता का नंगा नाच करते है इनको रोकने वाला कोई नहीं है अगर कोई रोक टोक करे तो युवक उसके साथ मारपीट पर आ जाते है। इस इलाके में वहीं युवक युवतियां आती है जो शाम के समय ट्यृशन सेंटर पर पढऩे वाले होते है कुछ वो होते है जो शिक्षण संस्थाओं ना पहुंचकर इस इलाके में पहुंच जाते है। मजे की बात तो यह कि इन आशिकों के किसी का डर नहीं लगता है इसी सडक़ पर एक श्मशान गृह बना हुआ वो उसके अंदर तक बैठ जाते है जहां घोर अंधेरा तक रहता है। लोगों ने कई बार इन स्थल पर प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालतों में देखा है।
सडक़ पर रहता है अंधेरा
इस सडक़ पर आगे जाकर घोर अंधेरा होता है यह आशिक इसी का फायदा उठाकर दिवार के सहारे बैठे रहते है अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं देते है। अगर कोई उनको रोके तो वो सामने झगडऩे लगते है इसलिए इनको कोई नहीं रोकता है और इसके चलते ही यह इलाका अब धीरे धीरे गलत कामों के लिए प्रयोग होता है। अभी कुछ दिन पहले ही एक युवक ने श्मशान गृह के अंदर से चार लडक़ों व लड़कियों को अंदर से बाहर निकाला था जो अंदर अंधेरे में अश्लीता हरकते कर रहे थे। बड़े मजे की बात है लोग दिन में श्मशान घाट नहीं जाते है लेकिन प्रेमी जोड़े रात को जाते नहीं डरते है और अपने आपको ज्यादा सुरक्षित समझते है।
शाम आठ बजे से 12 बजे तक होनी चाहिए पुलिस की गश्त
अगर यह इसी तरह चलता रहा तो आने वाले समय इस इलाके में कोई बड़ी घटना घटित हो सकता है क्योकि इसी सडक़ पर पास में गहरी बजरी की खान है। पुलिस को चाहिए कि रात आठ बजे के बाद से 12 बजे तक इसी इलाके में गश्त करनी चाहिए और ऐसे मनचले युवक युवतियों को समझाना चाहिए नहीं समझाने पर उन पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता का मामला दर्ज करना चाहिए जिससे की शहर की शांति भंग नहीं हो।
पहले 1 या दो मिलते थे अब दर्जनों आते है
शुरुआत में इस क्षेत्र में एक दो लडक़े- लड़कियां आती जाती थी लेकिन अब तो दर्जनों लडक़े लड़कियां इस इलाके में मिल जाती है। जानकारी ऐसी मिली है कि कुछ लड़कियां तो वो है जो वैश्वत्ति के धंधे से जुड़ी हुई जो पुलिस से छुपकर यह काम करती है और युवा वर्ग को खराब करती है।
युवा वर्ग इसमें ज्यादा लिप्त
अगर देखा जाये तो शाम को जो लडक़े- लड़कियां इस इलाके में हवस पूरी करने आते है उसमें कुछ लड़कियां तो पूरी तरह से इसी धंधे में लिप्त है कुछ प्रेमी जोड़े होते है जो कही ओर नहीं मिलकर इसी जगह पर मिलते है। जबकि यह इलाका बड़ा डरावना है शाम के समय इस सडक़ पर आवाजाही बहुत कम ही रहती है अगर होती है भी तो बहुत कम लोग तेजी से निकल जाते है।
शमशान घाट का पूरा फायदा लेते है
कुछ लडक़े लड़कियां इस श्मशान घाट के अंदर बैठ जाते है जो अंधरे के कारण दिखाई नहीं देते है क्योकि इस श्मशान घाट के आगे दिवार बनी हुई जिसके कारण अंदर कौन है यह रात को दिखाई नहीं देता है।

Join Whatsapp 26