
निगम प्रशासन की लापरवाही दुकानदारों पर पड़ रही भारी, देखें वीडियो






https://www.youtube.com/watch?v=ptXYDhkHnJ8&feature=youtu.be
खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर में प्रोपर साफ-सफाई नहीं होने की वजह से हर दिन आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। कभी नाला जाम तो कभी ओवरफ्लो होकर उसका गंदा पानी सड़कों पर पसर जाता है। सोमवार को कोटगेट क्षेत्र में इस समस्या ने दुकानदारों को आफत में डाल दिया। दरअसल, कोटगेट के अंदर नाला ओवरफ्लो हो गया, जिसका गंदा पानी एक दुकान के अंडरग्राउंड में जाना शुरू हो गया। कुछ देर तक दुकानदार को इसका पता नहीं चलने पर दुकान में रखा काफी सामान खराब हो गया। जब पता चला तो दुकानदार बाल्टियों से पानी भरकर दुकान से बाहर गिराना शुरू किया। जानकारी के अनुसार कोटगेट के अंदर घुसते ही नाला ओवरफ्लो हो गया। जिसका पानी पहले सड़क आया और उसके बाद यह गंदा पानी राजेन्द्र स्टोर नाम की दुकान के अंडरग्राउंड में जाने लगा। जिससे दुकान की फर्श पर पानी ही पानी हो गया। सामान बेचने के समय दुकान बाल्टियों से इस गंदे पानी को बाहर निकालने में लगा रहा है। वहां के दुकानदारों ने बताया कि यह रोज की समस्या है। हर रोज नाला ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे गंदा पानी दुकानों के सामने पसरा रहता है। इससे न केवल उनकी दुकानदारी खराब हो रही है बल्कि ग्राहक व राहगीर भी काफी परेशान है। सोमवार को दुकानदारों ने इस समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन लिखा और इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।


