
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान व जन हितैषी
















खुलासा न्यूज,पूगमल। भारतीय जनता पार्टी पुगल द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती सुशासन दिवस के रूप में मनाई और किसान सम्मेलन आयोजित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। और वर्चुअल रूप से देश के किसानों को संबोधित किया।कार्यक्रम प्रभारी के रूप में भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने की।
देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ने सम्मेलन में उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के बारे में जानकर देते हुए बताया कि ये बिल हर तरह से किसानों के हित में है इससे किसान भाईयों को कोई नुकसान नहीं है। एमएसपी मिलता रहा है और आगे भी रहेगा, किसान अब अपनी फसल कहीं भी किसी को भी बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। किसानों की जमीनें सुरक्षित रहेगी। कानून के तहत जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना प्रतिबंधित रहेगा। सम्मेलन में पंचायत समिति पुगल में भाजपा के सभी पंचायत समिति प्रत्याशियों व सरपंचों का भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल,भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशनसिंह राजपुरोहित , भाजपा वरिष्ठ नेता भीम सिंह, पुर्व मण्डल अध्यक्ष काशी राम जाखड़ ने साफा, पुष्पमाला व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर कर सम्मान किया।किसान सम्मेलन को काशीराम जाखड़, भीम सिंह राठौड़,किशनसिंह राजपुरोहित ने सम्बोधित किया। किसान सम्मेलन में पूगल सरपंच सिद्वार्थ सिंह भाटी, बच्चनसिंह राठौड़,खीरदान चारण, नारायण राम झोरड़, पूर्व सरपंच डूंगर सेन मकेरी, सरपंच शिवराज सिंह रामडा, सरपंच मांगीलाल करणीसर ,सरपंच गुलशेर , पंचायत समिति सदस्य खीर दान चारण, पंचायत समिति सदस्य नारायण राम, पंचायत समिति सदस्य ज्योति शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुगल राठी, पूर्व सरपंच प्रभु सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच आदु विश्नोई नेमीचंद जी, इंदर सिंह राठौड़, किशन सिंह परिहार, जमाल खान, मुकेश शर्मा, नंदू सुथार, मोहन गोदारा ,कैलाश चौधरी,नरेंद्र सारण,राजाराम चौधरी,मनीराम ज्याणी,सीताराम सारण,भंवर सिंह,नत्थुसिह बाबा मकेरी,मंगल सिंह, प्रभु सिंह तुलछा राम मेघवाल, संपत राम मेघवाल, आम सिंह सोढा ,भगवान सिंह सोढा, बेरसियाल सिंह राठौड़, बांकर राम विश्नोई,मूलसिंह, गंगा सिंह करणीसर, ईशर राम मेघवाल, शंकर सुथार, रणजीत सियाच चतर सिंह ,नखत दान चारण ,भगवान सिंह सोढा आशापुरा, शंकर सेन रामडा, मघाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे।


