[t4b-ticker]

बीकानेर में कट गए इतने लाख वोटर्स के नाम कटे, इस विधानसभा में सबसे ज्यादा

बीकानेर में कट गए इतने लाख वोटर्स के नाम कटे, इस विधानसभा में सबसे ज्यादा

राजस्थान में वोटर लिस्ट की नए सिरे से छानबीन करने के बाद बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में एक लाख 28 हजार 949 वोट कम हो गए हैं। सबसे ज्यादा वोट कटौती बीकानेर पूर्व में हुई है, जहां 32 हजार 916 वोट कम हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र है, जहां 21 हजार 406 वोट कम हो गए हैं। दरअसल, पूरी कवायद निर्वाचन आयोग की Special Intensive Revision (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत की गई है। बीकानेर में चौंकाने वाली बात ये है कि करीब अस्सी हजार वोटर्स के नाम दो-दो जगह चल रहे थे।

जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर की सातों विधानसभा सीटों में पहले 18 लाख 54 हजार आठ वोट थे, जो अब घटकर 17 लाख 25 हजार 59 रह गए हैं। यहां कम हुए वोट में सबसे बड़ा हिस्सा स्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का है। सातों विधानसभा सीटों में 72 हजार 795 वोटर स्थायी रूप से अन्य जगह शिफ्ट हो गए। ऐसे में उनका नाम अब वोटर लिस्ट में नहीं है। इसी तरह 9 हजार 494 वोटर ऐसे हैं, जिनका नाम पहले से जुड़ा हुआ था। इन दोनों ही स्थिति में उन वोटर का नाम हट गया, जिन्होंने अपना नाम दो जगह लिखा रखा है। जैसे कि नोखा में रहने वाला कोई व्यक्ति अगर बीकानेर शहर में रहने लगा है तो उसका नाम एक जगह से अब हट गया है।

Join Whatsapp