
बीकानेर के इस चातुर्मास का नाम राम शरणोत्सव चातुर्मास घोषित, चार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न






बीकानेर.साधुमार्गी जैन सेवा समिति, बीकानेर के तत्वावधान में आज 26 जून 2022 को सुबह 08रू45 बजे आयोजित प्रवचन में सर्वप्रथम Óसाध्वी श्री समीहा श्री जीÓ ने संघ महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति अकेले किसी भी कार्य को करने में सक्षम नहीं और अगर वहीं संगठन बनाकर उस कार्य को पूर्ण किया जाये तो वो आसानी से पूर्ण हो सकता है ।
संगठन में स्वार्थ और मान दोनों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।प्रेमएसहिष्णुताए सौहार्दए स्नेह संघ विकास के आधार हैं। Óसाध्वी श्रीपूर्णिमा श्री जी मण्साण्Ó ने कहा कि साधुएसाध्वीएश्रावकएश्राविका इन चार तत्वों के सम्मिलित रुप को संघ कहा जाता है ।शास्त्रो में तीर्थंकर देवो को वंदन करने से पूर्व Óणमो संघस्सÓ यानी संघ को नमस्कार किया गया है।इतिहास के पृष्ठ उन वीर श्रावक.श्राविकाओं का वर्णन करते हैं जिनने संघ सेवा को अपना प्राथमिक लक्ष्य बनाया हैं।
प्रवचन में Óसन्तरत्न श्री संजय मुनि जी मण्साÓ ने संगठन की महिमा का वर्णन करते हुए संघ को परम उपकारी बताया। आपने कहा कि हमारे शऱीर का हर रोम संघ का ऋणी है।संघ के कारण ही आज हमारी पहचान है ।हमें संघ के हर कार्य में बढ़.चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
सभा का संचालन Óश्री सुशीलजी बच्छावतÓ ने किया। प्रवचन पश्चात् आयोजित Óसमता यात्राÓ में जैन ध्वज के तले पूर्णत: अनुशासन से सबसे पहले समता संस्कार पाठशाला के बच्चेएसाधुमार्गी महिला मंडलएसमता बहु मंडलएसमता युवा संघ के सदस्य जय.जयकार के नारों के साथ चल रहे थे। साधुमार्गी जैन सेवा समिति के सदस्यों का उत्साह दर्शनीय था।
मरोठी सेठियाएमुकीम बोथराएरांगड़ी चौकएकोठारी मोहल्लाएढढा चौकएबागड़ी मोहल्ला होते हुए यात्रा छबीली घाटी स्तिथ सेवा सदन में सम्पन हुई। यात्रा के दौरान संघ के सदस्य सफेद वस्त्रों मेंएमहिला मंडलएबहु मंडल और समता युवा संघ के सदस्य अपनी निर्धारित पोशाकों में थे। पूरा रास्ता भगवान महावीर स्वामी की जयएआचार्य श्री रामलाल जी मण्सा की जय से गुंजायमान हो गया।
सेवा सदन में यात्रा पहुंचते ही साधुमार्गी जैन सेवा समितिएबीकानेर की साधारण सभा के रूप में परिवर्तित हो गईं ।
सभा के भव्य मंच पर समिति के गौरवशाली श्रावक रत्न श्री बाबुलाल जी गुलगुलियाएश्री नवलचंद जी भूराएसंरक्षक श्री जयचन्दलाल जी सांडएश्री जयचन्दलाल जी डागाए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश जी बच्छावतएअध्यक्ष श्री कन्हैयालालजी बैदएमहामंत्री श्री राजेन्द्रजी गोलछा विराजित थे।
सभा का आरंभ श्रीमती अल्का डागा के मंगलाचरण से हुआ। सभा का संचालन करते हुए Óश्री सुशीलजी बैद और सुशीलजी बच्छावतÓ ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तूत की। संघ समर्पणा गान का संगान Óश्री वीरेन्द्र जी बडेरÓ ने किया।
Óश्री सुशील जी बैदÓ ने कहा कि इस वर्ष आचार्य श्री के आशीर्वाद से चारित्रात्माओं के चातुर्मास हर वर्ष की भांति सेठिया और मालू कोटड़ी में होने जा रहे हैं। इस चातुर्मास को हमें तप.त्यागएस्वाध्यायए नियम से मनाना हैं। बीकानेर चातुर्मास को सफल बनाना हैएइस चातुर्मास का नाम Óराम शरणोत्सव चातुर्मासÓ रहेगा। सभा में चातुर्मास के लोगो का अनावरण भी किया गया।
अगले चातुर्मास के लिए तपए त्यागएआराधना हेतु 4 श्रेणियां निर्धारित की गई हैं जिसका फोल्डर भी प्रकाशित किया गया।जिसका अनावरण मंचस्थ महानुभावों ने किया।
Óराम शरणोत्सव चातुर्मासÓ के स्टीकर भी वितरित किये गए। अगले सत्र में महामंत्री श्री राजेन्द्रजी गोलछा ने साधारण सभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए गत 4 माह के कार्यों का लेखा.जोखा रखा।
Óश्रीमती अक्षिता बैदÓ ने संघ महिमा का बखान गद्य और पद्य में किया। Óप्रोण्नितेश जी आसानीÓ ने मोटिवेशनल स्पीच दिया। Óश्री संजीव जी सांडÓ ने वैकल्पिक चिकित्सा क्लीनिक के बारे में जानकारी दी।
अंत में अध्यक्ष Óश्री कन्हैयालालजी बैदÓ ने सभी कार्यकर्ताओं को संघ कार्यो में आगे आने का आह्वान किया। आपने संघ की पूर्व और आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
अंत में संघ भोज का आयोजन किया गया ।


