Gold Silver

बाप बेटे की मौत का रहस्य आज भी बरकरार, पुलिस आज तक रहस्य से नहीं उठा पाई पर्दा

बीकानेर। पुलिस के जांबाज पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त बिश्नोई और उसके 15 वर्षीय बेटे लक्ष्य की मौत के रहस्य का आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। सीआई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की सीबीआई दिल्ली की विंग जांच कर रही है, जो कछुआ चाल से चल रही है। वहीं बेटे की मौत का भी मुख्य कारण सामने नहीं आ सका है।
बाप की मौत का तनाव सहन नहीं कर पाया लक्ष्य
परिजनों के मुताबिक विष्णुदत्त की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनकी मौत से मां-बाप, पत्नी, बेटी ही नहीं, पूरा परिवार सदमे से नहीं उबर पाया। इस सदमे का तनाव विष्णुदत्त का 15 वर्षीय बेटा लक्ष्य सहन नहीं कर पाया। बाप की मौत और उसकी वजह ने उसे उतना परेशान किया कि वह अपनी ही जिंदगी की जंग हार गया। घर वाले विष्णुदत्त की मौत का भुला नहीं पाए थे कि घर का चिराग ही बुझ गया। बाप-बेटे की मौत के बाद विष्णुदत्त की पत्नी व बेटी भी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। उनकी आंखें आज भी दोनों को याद कर नम हो जाती हैं। इस बारे में जेएनवीसी जांच अधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त के 15 वर्षीय बेटे लक्ष्य की आत्महत्या मामले की जांच अधिकतर पूरी हो चुकी है। एक-दो के बयान ही बकाया है।
पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त बिश्नोई का परिवार गंगानगर के रायसिंहनगर तहसील के लूनेवाला गांव का रहने वाला है। विष्णुदत्त ने 23 मई, 2020 को चूरू जिले के राजगढ़ में थानाधिकारी के पद पर रहते हुए सरकारी आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद यह मामला काफी गर्माया था। सुसाइड मामले में राजस्थान की सीआईडी सीबी जांच कर रही थी लेकिन परिजनों व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई। तब उक्त मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई को जांच सौंपे भी साल भर से अधिक का समय हो गया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया है। कुछ ऐसा ही विष्णुदत्त के 15 वर्षीय बेटे लक्ष्य के सुसाइड मामले में है। बीकानेर की जेएनवीसी पुलिस इस मामले में घटना के दस माह बाद भी जांच पूरी नहीं कर पाई है।

Join Whatsapp 26