युवक की हत्या, दो दिन पहले युवक को पीटकर घर के आगे फैंक गए, इलाज के दौरान तोड़ दम

युवक की हत्या, दो दिन पहले युवक को पीटकर घर के आगे फैंक गए, इलाज के दौरान तोड़ दम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में एक युवक के साथ दो दिन पहले इतनी मारपीट की कि वह गंभीर घायल हो गया। जिसके दो दिन बाद शनिवार को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अब हत्या का मामला दर्ज करवाया है। महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी मृतक का भाई श्रवण कुमार पुत्र मांगीलाल भाट निवासी अर्जुनसर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई पारस भाट गुरुवार देर रात को शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था। काफी देर तक नहीं नहीं आया। करीब दो-तीन घंटे बाद जाटों की ढाणी से चार पांच लोग आए और मेरे भाई को अचेत अवस्था में घर के आगे छोड़ गए। आरोप है कि हजारी राम गोदारा, बबलू गोदारा, प्रहलाद गोदारा, भगाराम गोदारा, व दो-तीन अन्य जो गांव के पास ही की ढाणी के निवासी है ।अचेत अवस्था में छोड़ जाने के बाद उसको प्राथमिक उपचार के लिए अर्जुनसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के बाद महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उपचार लिया गया। जहां से शुक्रवार को बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया गया। पीबीएम में इलाज के दौरान शनिवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस बीकानेर मोर्चरी रूम पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाखर घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की । मामले की जांच महाजन थाना अधिकारी अनिल झाझड़ीया कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |