नगर निगम आयुक्त ने अब इस क्षेत्र के दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी, देखें वीडियों…

नगर निगम आयुक्त ने अब इस क्षेत्र के दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी, देखें वीडियों…

बीकानेर. नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने रविवार को सुबह अचानक कोटगेट सब्जी मंडी पहुंच गए। यहां लगातार अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद निगम आयुक्त ने कोटगेट सब्जी मंडी का जायजा लिया। इसके बाद अवैध अतिक्रमण की भरमार देखने के बाद निगम आयुक्त ने सब्जी मंडी के दुकानदारों से पाटे हटाने व अवैध अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है। आयुक्त ने इन दुकानदारों को दो दिन की मोहल्लत दी है। इन दो दिनों में सब्जी मंडी के दुकानदारों से पाटे व सड़क को चौड़ीकरण करने के लिए कहा है। अगर फिर भी दुकानदार अवैध अतिक्रमण नहीं हटाते है तो दो दिन के बाद निगम का दस्ता सुबह कोटगेट सब्जी मंडी पहुंचकर अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू करेगा। निगम आयुक्त के पहुंचने से पहले ही निगम के कर्मचारियों ने दुकानदारों से पाटे हटवा दिए। एक दुकानदार ने अपना नाम ने बताने की शर्त पर कहा कि निगम के कर्मचारियों व होमगार्ड के जवानों ने कल दुकानदारों को आकर दो दिन सामान हटाने की बात कही और फिर वापिस लगाने की भी बात कही। जबकि रविवार को निगम आयुक्त कोटगेट सब्जी मंडी पहुंचे तो उन्होंने पाटे व छपरे हटाने के निर्देश दिए। अब मानूसन के आने के साथ ही कोटगेट के पास नाला ओवरफ्लो होने की वजह से इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाम लगता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |