नर्सिंग कर्मियों का आंदोलन अब हो रहा तेज, बच्चा हॉस्पिटल तक निकाली रैली

नर्सिंग कर्मियों का आंदोलन अब हो रहा तेज, बच्चा हॉस्पिटल तक निकाली रैली

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 19 अगस्त को 33वें दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नहीं माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज न्यू जनाना अस्पताल के निर्मला गहलोत की अगवाई में धरना दिया गया। जिसमें समीना बानो, कमला जाखड़, उर्मिला स्वामी, सुमन चौधरी, रीतू पडिहार, विनाद घिंटाला, पुजा पंवार, सूरज एवम इरफान भाटी सहित बड़ी संख्या में नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया। संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी एवम प्रांतीय समिति सदस्य धन्नाराम नैन ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 33 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगों का साकारात्मक समाधान करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अब मजबूरन नर्सेज को अपना आंदोलन तेज करना है, जिसके चलते आज चौथे दिन 2 घंटे चिकित्सा संस्थानों जिसमें मुख्यरूप से पीबीएम अस्पताल, जि़ला अस्पताल, गंगाशहर सैटलाइट अस्पताल, नोखा जिला अस्पताल, शहरी डिस्पेंसरीज के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग जारी रखी, पीबीएम अस्पताल के नर्सेज ने बच्चा अस्पताल तक रैली निकाली। वही मुख्य द्वार पर सभा की और रोगी परिजनों के समक्ष, आंदोलन से होने वाली परेशानी के लिए खेद प्रकट करते हुए अपनी पीड़ा उनको बताई ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |