
मोटरसाइकिल को किया खुदबुर्द, मामला दर्ज





खुलासा न्यूज बीकानेर। रिपेयरिंग के लिए दी गयी मोटर साइकिल को खुद-बुर्द करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी रामकिशोर विश्रोई निवासी सुरज कॉलोनी जयपुर रोड़ ने कोटगेट थाने में बुलीका चंद पेडीवाल,मुकेश सुपरवाईजर के.आर.पी.मोटर लिमिटेड,गोपाल कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि उसने अपनी मोटर साइकिल रिपेयरिंग के लिए 12 जुलाई 2016 को आरोपियों को दी थी। कई बार प्रार्थी द्वारा अपनी बाइक मांगने पर कहा गया कि बाइक को जयपुर ठीक करने के लिए भेजा गया है और टाल-मटोल करते रहें। जब प्रार्थी को अपनी मोटर साइकिल नहीं मिली तो प्रार्थी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश से प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


