
जिन्दगी की सीख देने वाली मां को ही सुला दिया मौत की नींद






खुलासा न्यूज,बीकानेर। इंसान का प्रथम गुरू उसकी मां होती है। जिससे वह बहुत कुछ सीखता है। लेकिन बीकानेर में एक कलयुगी बेटे ने जिन्दगी की सीख देने वाली अपनी मां को ही मौत की नींद सुला दी। मामला बज्जू थाना क्षेत्र के बरसलपुर गांव का है। जहां एक नशेड़ी बेटे ने अपनी दिव्यांग मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रूपा देवी सोनी की उसी के पुत्र तुलछाराम ने नशे की हालत में चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि तुलछाराम नशे का आदि है और लंबे समय से नशा करके अपनी दिव्यांग मां से झगड़ा करता है। अपनी मां को चाकू मारने के बाद खुद ने पेट में चाकू खा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


