
शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, वारदात को अंजाम देकर हो जाते हे फरार





शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, वारदात को अंजाम देकर हो जाते हे फरार
बीकानेर। जिलेभर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। न महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित है, न छोटे कारोबारियों की। हाल की घटनाएं पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। हाल ही में 9 जुलाई को कोटगेट इलाके में एक महिला की सोने की चेन छीनी गई। पुलिस ने जांच में श्रीगंगानगर जिले के दो आरोपियों को गिरतार कर चेन बरामद की। कई मामलों में दूसरे जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों के बदमाश बीकानेर में वारदात कर फरार हो जाते हैं। खास बात यह है कि पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बन कर ही रह जा रही है।
ठेले वालों की भी सुरक्षा हो
ठेला संचालक रामजी का कहना है कि पांच हजार से अधिक की गुल्लक लेकर बदमाश भाग गए। ज्ज्हम गरीब लोग हैं, पुलिस-कोर्ट के चक्कर में धंधा कैसे करेंगे? कई बार ग्राहक पैसा नहीं देते, उल्टा झगड़ा करते हैं। ठेला-गाड़ा वालों को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए।ज्ज्
नशे से बढ़ रही घटनाएं
स्थानीय नागरिक सुरेंद्र कोचर का कहना है कि नशे की लत के कारण युवक वारदातों में शामिल हो रहे हैं। राहगीरों, महिलाओं और युवतियों का अकेले बाजार आना-जाना मुश्किल हो गया है। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए और असामाजिक तत्वों पर सत कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस का तर्क
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध है, तो पुलिस है। अपराध को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता, लेकिन कम किया जा सकता है। वारदात के बाद अपराधियों को पकडऩे में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाती। अपराधी कुछ समय छिप सकते हैं, लेकिन पुलिस से बच नहीं सकते।ज्
बैगानी चौक भैरवरत्न स्कूल के पास रामजी भेल-पूड़ी का ठेला लगाते हैं। बुधवार रात 8:20 बजे बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, दूसरा पानी-पूरी खाने के बहाने ठेले के पास पहुंचा और मौका पाकर गुल्लक उठा ले गया। गुल्लक में करीब 5,000 रुुपए थे।
गंगाशहर निवासी प्रेमा देवी शुक्रवार रात 9:15 बजे बेटी के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। मोहता सराय क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में पैरों की बिछिया, मोबाइल और 3,500 रुपए थे। अचानक हुए घटनाक्रम से प्रेमा देवी घबरा गईं। बाद में राहगीर से मोबाइल लेकर परिजनों को सूचना दी।

