
शनिवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला, आंधी के बाद आई बारिश






बीकानेर । पिछले तीन चार दिनो से गर्मी. ने परेशान कर रखा था। शहर में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट के बाद शनिवार सुबह चार बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया शहर में धूलभरी आंधी के बाद हल्की वर्षा शुरू हुई जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली। बारिश खबर लिखे जाने तक निरतंर चालू थी। तथा तेज बिजली चारो तरफ चमक रही है।


