
VIDEO: कोरोना की जंग के बीच इबादत का महिना, सरपंच प्रतिनिधि की अपील घर में रहकर करे इबादत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रमजान का पवित्र महिना। यह इबादत का पाक माहे मानवता का है और दुआओं का है। इस बार कोरोना के कारण लॉक डाउन ने इबादत की राह में मुश्किल हालात पैदा किये। फिर भी ख़ुदा की इबादत करनी है और घर में ही रह कर करनी और हराना हैं अपनी दुआओं के बलबूते महामारी के राक्षस कोरोना को। घर में रहकर इबादत करने के लिए मौलाना/ समरदा सरपंच प्रतिनिधि फारूक कासमी सहित मुस्लिम नेता अपील कर रहे है। रमजान ,पूरे साल मुस्लिमों को रहता है इंतजार। यहीं वो समय होता है जब हर कोई ख़ुदा के बताये रास्ते पर चलने के लिये इबादत करता है। नमाज़, तरावीह नमाज़, इफ्तार, सहरी और इबादत, इन्हीं के जरिये क़ौम दुआ करती है नेकी के रास्ते पर चलने की। लेकिन इस बार रमजान माहे ऐसे समय आया है जब पूरी दुनिया में कोरोना की महामारी ने पैर पसार लिये, लिहाजा सामूहिक नमाज या मस्जिद में जाकर नमाज करना संभव नहीं ,कोरोना की रोकथाम के लिये सबसे जरुरी सामाजिक दूरी।
https://www.youtube.com/watch?v=rRgEEN20BYI


