
सुदखोरों ने ब्याज के पैसों को लेकर युवक को घर से उठाकर ऑफिस ले जाकर पीटा, कपड़े उतरवाकर उठक बैठक करवाई





सुदखोरों ने ब्याज के पैसों को लेकर युवक को घर से उठाकर ऑफिस ले जाकर पीटा, कपड़े उतरवाकर उठक बैठक करवाई
बीकानेर। शहर में सुदखोरों का बोलबाल जोरों पर शहर में कई ऐसे युवक है जो जरूरतमंदों को मोटे ब्याज पर रुपये देते है समय पर ब्याज देने पर उनको प्रताडि़त किया जाता है। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले भी एक युवक ने सुदखोरों से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। इसी क्रम में कोटगेट पुलिस थाना इलाके में भी एक युवक को घर से उठाकर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर धमकाया। मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाने इलाके से एक युवक को घर से उठाकर ऑफिस ले गए और वहां उसके साथ मारपीट कर कपड़े उतरवाये तथा उठक-बैठक करवाकर ब्याज के पैसे की मांग करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना तीन सितंबर रानी बाजार रिको रोड़ नंबर 01 की है। इस संबंध में प्रेम मिष्ठान भंडार के पास रहने वाले रमेश कुमार सैन पुत्र मूलचंद नाई ने अमित चौधरी व सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अमित कुमार चौधरी और सोनू घर के अन्दर आये। उसे जबरन उठा के मोटरसाईकिल के ऊपर बीच में डालकर सीधे अपने ऑफिस चौधरी कॉलोनी ले गया, जहां उसके साथ मारपीट की, उसके पकड़े उतरवा दिए और ऊठक-बैठक करवाई। बाद आरोपी ने कहा कि तेरे घर वालों को फोन लगा और ब्याज के पैसे लेकर आ। परिवारदी ने अपने भतीजे सुनील सैन को फोन किया और अपने भाई चेतन को भी फोन किया तो सुनील सैन, चेतन और नदीम ने पुलिस थाने में जाकर घटना बताने का कहा तो अमित कुमार ने तुरन्त वापिस कपड़े पहना दिए और धमकी दी कि पुलिस को कुछ मत कहना। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


