Gold Silver

हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर पुलिस थाना क्षेत्र से दुखद खराब सामने आई है। जहां एक महिला अपने बच्चे के साथ पानी की डिग्गी में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार महिला व बच्चे की दोनों की मौत हो गई। यह घटना पंचायत करडवाला के गांव ढाणी खीचड़ा की है। जहां बताया जा रहा है महिला अपने बच्चे के साथ आज अलसुबह करीब चार बजे घर से लापता हो गई थी। उसके बाद तलाशी के दौरान दोनों के शव पानी की डिग्गी में तैरते मिले। जिसकी सूचना पर सादुलशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह हादसा या फिर आत्महत्या। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26