Gold Silver

सीकर में वारदात कर फरार हुए बदमाश नोखा पुलिस के हत्थे चढ़े, बोलेरो कैंपर की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीकर के सदर फतेहपुर इलाके में वारदात कर फरार हुए तीन बदमाशों को बीकानेर की नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक बोलेरो कैंपर भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार दो सितंबर को एसआई महेन्द्र सिंह टीम के साथ शाम को गस्त कर रहे थे। इस दौरान तीन युवक कैंपर गाड़ी लिये संदिग्ध अवस्था में मिले। जिनसे नोखा शहर में घुमने का पुलिस ने कारण पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये और फरार होने की फिराक में लगे। साथ ही जब पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो वो भी नहीं मिले। गाड़ी का एक टायर फुटकर क्षतिग्रस्त हो रखा था। गाड़ी आगे-पीछे से क्षतिग्रस्त अवस्था में थी। इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो जवाब नहीं दे पाये। ऐसे में पुलिस तीनों युवको डिटेल प्राप्त कर संबंधित पुलिस थाने में पता करने पाया कि ये तीनों एक सितंबर की रात को थाना फतेहपुर इलाका में वारदात को अंजाम देकर फरार हुए है। जिस पर नोखा पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी भी संबंधित थाने दी गई। पुलिस के गिरफ्तार आरोपी फतेहपुर सीकर थाना क्षेत्र के गिरवरसिंह पुत्र मातुसिंह, मनोज सिंह पुत्र रिछपाल सिंह व ओमप्रकाश पुत्र पेमाराम है।

Join Whatsapp 26