
गाड़ी में आए बदमाशों ने युवती को किया अगवा, पुलिस जुटी जांच में





खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाड़ी में आए कुछ बदमाशों ने एक युवती को अगवा कर ले गए। इस संबंध में युवती की मां ने पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस युवती को अगवा कर ले गए है, वह युवती सोशल मीडिया फेम बताई जा रही है। युवती की मां ने रोते-रोते हुए बताया कि घटना शाम सात बजे की है, जब वह अपनी बेटी के साथ बाजार से लौटी थी। इस दौरान सफेद रंग की गाड़ी में कुछ बदमाशों ने युवती की मां को धक्का देकर युवती को पकड़ अपने साथ ले गए। इस दौरान युवती की मां ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। घटना युवती के घर के आगे हुई। जिस युवती को बदमाश ले गए है, उसका नाम जाहृवी मोदी बताया जा रहा है। युवती की मां ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर भी आए थे, जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखे थे। युवती की मां का कहना है कि उसकी बेटी का अपहरण हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

