कैपर भरकर आये बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर मचाया आतंक

कैपर भरकर आये बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर मचाया आतंक

बीकानेर-दिल्ली स्टेट हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर के बीच विवादों के टोल प्लाजा के खिलाफ क्षेत्र में फैला आक्रोश मंगलवार रात को तोडफ़ोड़ में बदल गया। शजानकारी के अनुसार मंगलवार रात को 3-4 कैम्पर और पिकअप में भर कर आए 40-50 लोगों के समूह ने टोल प्लाजा पर हमला कर दिया। इस भीड़ ने धीरदेसर पुरोहितान ओर आडसर के बीच स्थित मुख्य टोल प्लाजा पर और गांव ठुकरियासर धीरदेसर पुरोहितान के बीच नई बनाई टोल चौकी पर जम कर तोड़ फोड़ की। भीड़ को देख टोल पर मौजूद कार्मिकों ने खेतो में भाग कर अपनी जान बचाई। भीड़ ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और रिकार्डिंग डिवाइस अपने साथ ले गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भीड़ वहां से भाग छुटी। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई बलवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा है। एसआई बलवीर मील ने बताया कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा तैनात की गई है और हमलावर भीड़ में शामिल लोगों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |