बदमाशों के हौसले बुलंद: जान से मारने की नियत से युवक पर उड़ेल दिया गर्म तेल, आंख हुई खराब

बदमाशों के हौसले बुलंद: जान से मारने की नियत से युवक पर उड़ेल दिया गर्म तेल, आंख हुई खराब

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में रहने वाले एक युवक को जान से मारने की नियत से उस पर गर्म तेल डाल दिया। जानकारी मिली कि 24 जुलाई को घुमचक्कर पर आपसी विवाद के को लेकर राजू सिंधी पुत्र आसूराम ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था जिसमें उसने पुलिस को बताया उसके पिता आसूराम सिंधी व भाई विजय घुमचक्कर के पास बड़ा रेहड़ी लगाते है चार पांच दिनों से पवन पुत्र विजय कुमार व कालू पुत्र मूलाराम सुनार उसे रेहड़ी हटाने के लिए धमका रहे थे। 24 जुलाई को शाम को आसूराम व विजय सिंधी से मारपीट कर लगे। पवन ने जान से मारने की नियते से गर्म तेल की भरी कढ़ाई विजय पर उल्टा दी जिससे विजय बुरी तरह से झुलस गया है। आसूराम भी चोटिल हुए है दोनों को बीकानेर रेफर किये है। विजय की एक आंख तेल के कारण खराब हो गई है। आरोपी पवन ने गल्ले से 5700 रुपये निकाल लिय।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |