
एटीएम उखाड़कर कैंपर में ले भागे बदमाश, 6 मिनट में साढ़े 9 लाख उड़ाए






एटीएम उखाड़कर कैंपर में ले भागे बदमाश, 6 मिनट में साढ़े 9 लाख उड़ाए
चूरू। जिले के साहवा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कैम्पर लेकर आए करीब पांच-छह बदमाश पीएनबी का बैंक का एटीएम उखाड़कर ले गए। वारदात बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एटीएम में करीब साढ़े नौ लाख रूपए बताए जा रहे है। साहवा थानाधिकारी रामकरण सिद्ध ने बताया कि शनिवार रात 1 बजकर 58 मिनट पर कैम्पर गांड़ी लेकर आए पांच-छह बदमाश पीएनबी बैंक के एटीएम रूम में घुसे और एटीएम को उखाड़कर कैंपर में रख लिया। 2 बजकर 4 मिनट पर कैंपर लेकर मौके से फरार हो गए। महज 6 मिनट में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि एटीएम के ऊपर बने कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने तोड़फोड़ की आवाज सुनी। नीचे देखने पर उसे एक कैंपर गाड़ी दिखाई दी। उसने तुरन्त घटना की सूचना फोन कर साहवा पुलिस थाने में दी। जिस पर पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और वहां से कैंपर लेकर भागते हुए बदशामों का पीछा भी किया। लेकिन घना कोहरा होने की वजह आरोपी भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए हनुमानगढ़ और चूरू जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। एटीएम में करीब साढ़े नौ लाख रूपए हैं।


