
बदमाशों ने घर में पत्थर फेंके व गाड़ी के तोड़े शीशे, जान से मारने की धमकी





बदमाशों ने घर में पत्थर फेंके व गाड़ी के तोड़े शीशे, जान से मारने की धमकी
बीकानेर। रात्रि के समय में घर पर पत्थर फेंकना, गाड़ी व सीसीटीवी में तोडफ़ोड़ करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। एक से डेढ़ बजे के बीच की है। इस संबंध में इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 35 नोखा निवासी रूपसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत ने भगवंत सिंह, पुनमसिंह, तेजुसिंह, श्रवणसिंह बिश्नोई व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके घर में पत्थर फेंके व उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पत्थर फेंककर तोडफ़ाड़ की तथा उसे व उसके परिवार को मारने की नियत से रात्रि के समय हमला किया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



