बदमाशों ने दुकान को पेट्रोल छिडक़र किया आग के हवाले

बदमाशों ने दुकान को पेट्रोल छिडक़र किया आग के हवाले

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में रात के समय बदमाशों ने एक दुकान में पेट्रोल छिडक़ आग के हवाले कर दिया। इससे दुकानदार को खासा नुकसान हुआ है। इस मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। दरअसल, वाक्या 16 अगस्त की रात को कल्याणसर पुराना गांव का है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त दुकानदार ने थाने में दी है।
उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि कल्याणसर नया गांव निवासी रामनिवास जाट पुत्र मांगीलाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी कल्याणसर पुरान में दुकान है। आरोप है कि 16 अगस्त को आरोपियों ने पेट्रोल छिडक़ उसकी दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कल्याणसर पुराना निवासी सांवरमल जाट पुत्र शेराराम, रामनिवास जाट पुत्र बीरबलराम, रामचन्द्र जाट पुत्र बीरबलराम, मामराज पुत्र बीरबलराम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |