बदमाशों ने देर रात को किसान की ढाणी को किया आग के हवाले, फसल को कर डाला नष्ट

बदमाशों ने देर रात को किसान की ढाणी को किया आग के हवाले, फसल को कर डाला नष्ट

बीकानेर। श्रीकोलायत थाना क्षेत्र स्थित एक ढाणी में रात को एकराय होकर घुसे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। लाठियों से मारपीट की तथा ढाणी को आग के हवाले कर दिया। जिससे सामान जलकर खाक हो गया। ट्रेक्टरों से फसल को नष्ट कर दिया तथा जाते-जाते पचास हजार रुपये छीनकर ले गये। इस मामले में तीन जनों को नामजद किया गया है। दरअसल, मामला झझू गांव की रोही स्थित ढाणी का है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त गजनेर थानान्तर्गत हाड़ला रावलोतान निवासी भगवन्त सिंह राजपूत ने श्रीकोलायत थाने में आरोपियों के खिलाफ दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी झझू गांव की रोही स्थित खेत में ढाणी बनी हुई है। जहां काश्तकार काम करते है। आरोप है कि 26 मई की रात को तकरीबन दस बजे हाड़ला रावलोतान निवासी भगवान सिंह पुत्र सोहन सिंह, मान सिंह पुत्र सोहन सिंह, मगन सिंह पुत्र सोहन सिंह तथा मान सिंह के दो लडक़े उसकी ढाणी में घुस आये। जहां काम कर रहे लोगों ने पर आरोपियों ने लाठियों से हमला बोल दिया तथा उनको जातिसूचक गालियां निकाली और ढाणी को आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने ट्रेक्टरों से फसल को नष्ट कर दिया तथा जाते-जाते 50 हजार रुपये छीनकर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |