
बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बाइकों को किया आग के हवाले






बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में दाऊजी मंदिर के पीछे एक घर के आगे खड़ी दो बाइक को पेट्रोल छिडक़ कर आग लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़तों ने थाने में जगमन कुआं क्षेत्र निवासी राजा उर्फ जेके पुत्र बुंदु खां के खिलाफ अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार पांडिया कटला गली निवासी इरशाद अली ने रिपोर्ट में बताया कि 30 जुलाई की रात को घर के आगे उसकी बाइक खड़ी थी। रात करीब साढ़े 12 बजे शोर-शराबा सुनकर बाहर आया। देखा कि राजा उर्फ जेके पेट्रोल ने छिडक़ कर बाइक को आग लगा दी थी। आरोपी ने पास में खड़ी एक और बाइक जला दी। गाडिय़ों से आग की लपटें उठने लगीं, तो वह वहां से भाग गया। वहीं एक अन्य मामला जुलेखा पुत्री छोटू खां ने दर्ज कराया। उसने बताया कि उसकी बाइक पड़ोसी मासक पुत्र मोहम्मद शमीम के घर के आगे खड़ी थी। 30 जुलाई की रात को राजा उर्फ जेके ने पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी।


