बदमाशों ने गाड़ी चोरी कर भागे खेतों में, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा - Khulasa Online बदमाशों ने गाड़ी चोरी कर भागे खेतों में, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा - Khulasa Online

बदमाशों ने गाड़ी चोरी कर भागे खेतों में, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

बीकानेर। नागौर से स्कोर्पियो चोरी कर भागे बदमाशों ने सैरूणा के पास कार ठोंक दी। कार सवार तीन जने घायल हो गए। यातायात थाने की इंटरसेप्टर के जवानों ने मौके पर पहुंच क
सैरूणा एसएचओ रामचन्द्र ढाका ने बताया कि जोधासर के पास एक स्कोर्पियो व कार की टक्कर की सूचना यातायात थाने की इंटरसेप्टर गाड़ी के स्टाफ ने दी । मौके पर पहुंचे, तब तक कार में सवार घायलों को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कोर्पियो में सवार दो युवक हादसे के बाद रोही की तरफ भाग गए हैं। पुलिस ने युवकों के पदचिन्हों के आधार पर जोधासर की रोही मे तलाश की।
ढाई किलोमीटर पीछा कर दबोचा
एसएचओ ढाका ने बताया कि एएसआई शिवकुमार, कांस्टेबल गौतम योगी, सहीराम, रमेश व गुलाम नबी, मुकेश जोधासर रोही में स्थित खेतों में आरोपियों के पीछे पैदल भागे। करीब ढाई किलोमीटर पीछे दौड़ कर दोनों बदमाशों को दबोचा। आरोपियों की पहचान बाड़मेर निवासी शंकरलाल पुत्र भागीरथ बिश्नोई एवं दिनेश कुमार पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई के रूप में हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कोर्पियो को जब्त कर लिया गया।
स्कोर्पियो चोरी की, लॉक तोडऩे के औजार मिले
आरोपी चोरी की स्कोर्पियो लेकर जा रहे थे। स्कोर्पियो में गाड़ी के लॉक तोडऩे के औजार भी मिले हैं। यह गाड़ी नागौर जिले के मुण्डवा निवासी लक्ष्मीनारायण मुण्डेल के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी के कागजात भी मिले हैं। इस गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट जयपुर के वैशालीनगर थाने में दर्ज है।
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। जांच में अब तक पता चला है कि शंकर के खिलाफ एनडीपीएस का और एक अन्य मामला दर्ज है। दिनेश के बारे में पता नहीं चला है। दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए बाड़मेर के संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया है।
दुर्घटना का मामला दर्ज
सैरुणा थाने में मरुधर कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार महन्दिरता ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी वे बताया कि उसका भाई राकेश कुमार, पूनमचंद, गोविन्दसिंह निर्वाण व अशोक अग्रवाल कार से सालासर जा रहे थे । तभी सैरूणा के पास स्कोर्पियो चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाकर कार को टक्कर मार दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26