
कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल छीना कर भागे बदमाश





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में एक तरफ शादियों का मौसम चल रहा है तो दूसरी तरफ लूट मारी की घटनाएं हो रही है आये दिन बदमाश आमजन के हाथों से मोबाइल छीनकर भाग रहे है। अभी दो दिन पहले एक युवक मोबाइल छीनने की घटना हुई तो वहीं 6 फरवरी को एक ओर घटना सामने आई है। परिवादी महबूब अली पुत्र अहमद अली निवासी पंडित धर्म कांटा के पास से पुलिस को बताया कि मै और मेरा बेटा अपने रिश्तेदारी में रुकमणी भवन के पास आया हुआ था जब रुकमणी भवन से पास से जेल रोड़ की तरफ जा रहा था तब पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार आये और मेरे बेटे के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये। मोबाइल छीनने वाले सलमान गौरी पुत्र फैज मोहम्मद गौरी निवासी गोस्वामी चौक व एक अन्य जने साथ था। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच यशवीर बुगलिया हैड कानि को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |