
कास्टेबल के साथ लूट के इरादे से मारपीट कर मोबाइल छीनकर भागे बदमाश





बीकानेर। शहर मे अब पुलिस भी सुरक्षित नही है पिछले काफी दिनो से शहर मे बदमाश लोग.है जो देर रात को वाहनो पर निकलते हो ओर एटीएम मे बैठे गार्ड व सड़क पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मोबाईल छीनकर भाग जाते है। ऐसा ही मामले एसीबी मे तैनात कास्टेबल से कुछ लोगो ने लूट के इरादे से मारपीट कर मोबाइल छीनकर भाग गये। घटना के बाद कांस्टेबल ने जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी अंबेडकर विहार कॉलोनी, पटाखा सेक्टर उदासर रोड़ निवासी प्रेमचंद मेघवाल है। जो कि एसीबी में कांस्टेबल पद पर कार्यरत्त है। प्रेमचंद बीतीरात को करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर बाजार से घर जा रहे था। इस दौरान उदासर रोड पर बाइक पर सवार होकर दो युवकों ने प्रेमचंद को रूकवाया और गाली-गलौज करते धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे। उसके बाद प्रेमचंद से मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड, कोर्ट डायरी व बाइक की आरसी छीनकर ले गए। जब प्रेमचंद ने विरोध किया तो बदमाशों ने ईंट से वार कर दिया और मौके से भाग गए। पुलिस ने परिवादी प्रेमचंद की रिपोर्ट पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।


