
फायरिंग कर भागे बदमाश:गाड़ी को साइड देने की बात पर युवक को पीटा






चूरू।जिले के दूधवाखारा पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गाड़ी को साइड देने की बात को लेकर युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने से गांव में दहशत का महौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों गाड़ी सहित फरार हो गए।दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौर ने बताया कि मामले में चलकोई बणीरोतान निवासी नरपाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवक ने बताया कि शुक्रवार रात अपनी गाड़ी से चूरू से चलकोई बणीरोतान अपने गांव जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही सफेद रंग की गाड़ी में पांच-छह युवक बैठे थे। कार को साइड देने को कहने पर झगड़ा करने लगे। गाड़ी से दो युवक बूटिया निवासी अमित उर्फ मितला व कृष्ण कुमार कस्वां उतरे।दोनों ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। आस-पास के गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते ही युवक भाग गए। देर रात बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई। जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


