
खड़ी महिला के गले से चैन तोड़े भागे बदमाश






बीकानेर। घर में खड़ी महिला के गले से झपटा मारकर चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। घटना चुरू के तारानगर की है। जहां पर वार्ड 25 में सुबह महिला के घर के अंदर बने गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान महिला के गले से 2 युवकों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद वार्ड में स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी में बाइक पर जाते हुए फुटेज कैद हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रेशमी देवी अपने घरके अंदर मुख्य दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान 2 चेन स्नैचर आए और घर में घुसकर गले में पहनी सोने की चेन तोडक़र बाइक पर भाग गए। बाइक पर सवार दोनों युवकों के वार्ड में स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी में फुटेज आए हैं।


