
बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के आगे खड़ी कार को किया आग के हवाले





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में बदमाश बेलगाम है। हर दिन वारदात कर रहे हैं। बुधवार की रात को बाइक पर आए बदमाशों ने घर के आगे खड़ी कार पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार वारदात बजरंग विहार कॉलोनी की हैं। कॉलोनी में रहने वाली कलावती बाल्मीकि ने बताया कि बुधवार रात को घर के बाहर कार खड़ी थी। देररात को बांद्रा बास निवासी अंकित वाल्मीकि व 4 अन्य लोग बाइक पर सवार होकर आए। उक्त लोगो ने कार पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। पीडि़ता ने बताया कि इससे पहले भी रुपयों की मांग को लेकर धमकी दी थी। इस संबंध में जेएनवीसी पुलिस को अवगत कराया था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |