
दिन-दहाड़े युवती का मोबाइल लूट भागे बदमाश, सीसीटीवी में हुए कैद





दिन-दहाड़े युवती का मोबाइल लूट भागे बदमाश, सीसीटीवी में हुए कैद
शहर में अपराधियों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दोपहर के उजाले में भी वारदात करने से नहीं चूक रहे। टाउन थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में रविवार दोपहर एक युवती से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, युवती जब गली आम से गुजर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी रविवार शाम को टाउन थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के सूर्यनगर निवासी मनीषा कंवर ने रिपोर्ट दी कि वह किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। रविवार की दोपहर 3 बजे वह गली नं. 23 से अपने घर की ओर जा रही थी। रास्ते में घर वालों से फोन पर चलते हुए बात कर रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपटा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया, जिससे वह डर गयी। बदमाश उसका मोबाइल चोरी कर ले गए।

