बदमाशों ने रात को कमरे से युवक का अपहरण कर ले गये, पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

बदमाशों ने रात को कमरे से युवक का अपहरण कर ले गये, पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

बीकानेर। जस्सोलाई क्षेत्र से देर रात एक युवक का अपहरण हो गया। युवक बीस घंटे बाद वापस लौट आया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुछ अन्य युवकों को पकड़ा है, लेकिन देर रात तक उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई। रीडी निवासी मदनलाल का पुत्र सुनील बेसिक स्कूल में पढ़ता है। वह जस्सोलाई में कमरा किराए पर लेकर रहा है। उसकी बुआ का लडक़ा पवन उससे मिलने आया था। रात को उसका दोस्त राहुल आया। करीब एक घंटे रुकने के बाद चला गया। उसके बाद देर रात साढ़े बारह बजे एक कार में सवार कुछ युवक आए।पवन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। सुनील ने रोकने की कोशिश की तो उसके हाथ पर चोट लग गई। उसने नया शहर थाने पर सूचना दी तो पुलिस में हडक़ंप मच गया। शहर की नाकाबंदी कर अपहर्ताओं की तलाश शुरू की गई। शुक्रवार शाम को पवन कमरे पर लौट आया। सूचना मिलने पर नया शहर थाने से एसआई सुशीला मीणा मौके पर पहुंची और उसे दस्तयाब कर लिया। पवन की निशानदेही पर आरोपी युवकों को भी पकड़ लिया गया। 21 वर्षीय पवन ने पुलिस को बताया कि युवक उससे पैसे की मांग कर रहे थे।पिता को फोन करके पैसे मंगवाने पर दबाव डाल रहे थे। पुलिस को सूचना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के संबंध में हमने एसआई सुशीला मीणा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नो रिप्लाई हो गया। नया शहर पुलिस ने बताया कि पवन काफी घबराया हुआ है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |