Gold Silver

बदमाशों ने मायानगरी से गाड़ी किराये पर ली, बीकानेर में गाड़ी व रुपये लूटकर हुए फरार

बीकानेर। बीकानेर में सोची समझी रणनीति के तहत किराये पर मुंबई से गाड़ी लेकर आये चालक को बदमाशों ने पहले बंधक बनाया और उसके बाद मारपीट कर रुपये व गाड़ी छीनकर फरार हो गये। वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई तो आरोपी चाडी के पास गाड़ी छोडकऱ फरार हो गए। भोजासर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है। वहीं, पीडि़त चालक ने नोखा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक आशापुरा चाल बिढढवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास कल्याण ईस्ट थाणे मुंबई निवासी दिलीप पुत्र शिवदत्त त्रिपाठी ने रिपोर्ट में बताया कि राज टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक विजय पांडे की मारुति एर्टिका गाड़ी चलाता है। 13 जनवरी की शाम 4 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, उसने कहा कि उसे जोधपुर जाना है, वहां पर किसी व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी गाड़ी किराए के रूप् में 35 हजार रुपए व टोल टैक्स देने की बात तय हुई।
वह उसके बताए स्थान पर गाड़ी लेकर पहुंच गया। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि तीन आदमी गाड़ी में चलेंगे, एक आदमी वहां रुकेगा और दो वापस उसके साथ गाड़ी में आएंगे। वहां से शाम 6 बजे रवाना होकर जोधपुर आ गए। यहां पर उसे कहा गया कि चाडी गांव में चलना है और 14 जनवरी को दोपहर दो बजे चाडी गांव में पहुंचा। वहां पर अमृतसर के लिए नया हाइवे बन रहा है। यहां से एक सुनसान जगह ले जाकर उससे गाड़ी रुकवा कर कहा गया गया कि गाड़ी वे खुद चलाएंगे। उसे पीछे की सीट पर धक्का मारकर बैठा दिया गया। यहां पर एक व्यक्ति और गाड़ी में बैठ गया, चार लोग हो गए। बाद में आरोपियों ने उससे मोबाइल छीन लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछकर बैंक खातों का बैलेंस चेक किया, एक खाते में 40 हजार व दूसरे खाते में 95 हजार रुपए थे। बाद में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी की तेल टंकी को पूरा भरवाया और उसका पेमेंट उसके मोबाइल से ऑनलाइन कर दिया। 20 हजार रुपए नगद ले लिए। आरोपियों ने उसके खाते से पहले एक लाख रुपए और बाद में शराब ठेके पर जाकर खाते में बचे हुए सारे पैसे निकाल लिए। उसके बाद मोबाइल सिम को तोड़ दिया व फोन का सारा डाटा डिलीट कर दिया। उसके बाद उसे मोबाइल थमाते हुए पांच हजार रुपए दे दिए। शनिवार रात्रि को करीब डेढ़ बजे आरोपी उसे भामटसर के पास एक ढ़ाबे पर उतार कर फरार हो गए।
उसने जैसे-तैसे कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी कराते हुए आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। बाद में चाड़ी के पास गाड़ी छोडकऱ आरोपी फरार हो गए। भोजासर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है

Join Whatsapp 26