Gold Silver

बदमाशों ने रात को लडकियों को किया परेशान, मौके पर पहुचे फौजी ने सिखाया सबक

बीकानेर। रात को लगभग 11 बजे, जयपुर रोड़ पर Mogmbo Bar के पास एक वैन में सवार 5 लड़कियां उनका भाई और 2-3 छोटे बच्चे शादी की खरीददारी करके अपने घर कतरियासर कि तरफ जा रहे थे तभी पीछे से एक कार में सवार 5-6 लोग जिनकी उम्र लगभग 28-32 साल थी , दारू के नशे में आए और वैन को रोक कर चालक से हाथापाई की और लड़कियों से बदतमीजी करके उनको वैन से उतारने की कोशिश कर रहे थे तभी जयपुर की तरफ से अपनी परिवार के साथ एक फौजी आया जिसने हालात देखकर अपनी गाड़ी रोकी और उन असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने लगे तो उनमें से 4 लोग भाग गए तब फौजी ने एक को पकड़ कर रखा इस बीच फौजी को भी थोड़ी खरोचें आई लेकिन उन्होंने साहस दिखाया और पुलिस को बुलाके उनके हवाले कर दिया। जेएनवीसी थाना पुलिस ने उसको थाने ले जाके बंद कर दिया और पीड़ित परिवार से एक रिपोर्ट ले ली।

Join Whatsapp 26