
बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ हुए फरार






बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में आज बदमाशों ने पुलिस के द्वारा की नाकाबंदी को तोडक़र फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों ने दोपहर को नाल थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बेरिकेट्स को टक्कर मारते हुए गाड़ी को भगा ले गए। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कार में सवार होकर जा रहे है इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की तभी कोडमेदेसर तिराहे के पास नाकाबंदी की थी। पुलिस ने गजनेर से आ रही एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया परंतु गाड़ी रोकने के बजाय तेज स्पीड में बदमाशों ने बेरिकेट्स को टक्कर मारते हुए फरार हो गये।


