
बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर लडक़ी को बहला फुसलाकर ले गये





बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर लडक़ी को बहला फुसलाकर ले गये
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में बदमाशों ने कैंपर लेकर एक घर में घुसकर तोडफोड ककर बेटी को साथ ले गये। मिली जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने कैंपर गाड़ी लेकर आए और घर में घुसकर पहले तोडफ़ोड मारपीट व लूटपाट कर मेरी बेटी को बहला- फुसलाकर ले गया। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कालूराम जाट समेत 4-5 लोग कैंपर गाड़ी लेकर उसके घर आए। गाड़ी को टक्कर मारकर घर की खिडक़ी तोड़ दी। इसके बाद आरोपी घर में घुस गए और उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान उसकी पत्नी के गले से करीब 20 ग्राम सोने की चेन भी छीन ली गई।आरोपियों ने परिवादी को पिस्तौल दिखाकर पांच लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर जान से मार देंगे। इसी बीच उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।घटना के बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल तुलसीराम को सौंप दी है।

